LPG Gas E KYC Online: 31 दिसंबर 2023 से पहले करवा लें केवाईसी नहीं तो बन्द हो जाएगी गैस सब्सिडी

LPG Gas E KYC Online: यहाँ हम जानेंगे कि LPG Gas E KYC कैसे करें? केंद्र सरकार द्वारा नोटिस जारी कर बताया गया है कि सभी गैस कनेक्शन धारक जो कि गैस सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं उनको 31 दिसंबर 2023 से पहले LPG Gas E KYC करवानी होगी नहीं तो गैस सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी या कनेक्शन को अवैध माना जा सकता है। इस लेख में हम आपको LPG Gas Connection KYC कैसे करें? LPG Gas E KYC करने की प्रक्रिया क्या है? इसकी जानकारी देंगे।

यदि आपके पास उज्ज्वला योजना के तहत तीन कंपनियों Bharat, HP व Indane में गैस कनेक्शन है और आप उसे जारी रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको LPG Gas E KYC करवानी पड़ेगी। Bharat, HP व Indane तीनों कंपनियों में Online E KYC Process की जानकारी स्टेप बाय स्टेप आगे बताई गई है। आइये जानते हैं LPG Gas E KYC कैसे करें?

LPG Gas E KYC
LPG Gas E KYC Online

एलपीजी गैस ई केवाईसी (LPG Gas E-KYC 2024)

केंद्र सरकार द्वारा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण हेतु ऑनलाइन नोटिस जारी कर बताया गया है कि सभी प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन व सामान्य एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों को 31 दिसंबर 2023 तक एलपीजी गैस ई केवाईसी करवानी होगी।

यदि उपभोक्ता LPG E KYC नहीं करवाते हैं तो उनको गैस पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी और हो सकता है कि गैस कनेक्शन अवैध घोषित किया जा सकता है। इसलिए सभी उपभोक्ता 31 दिसंबर 2023 से पहले LPG Gas E KYC करवा लें।

मोबाइल से घर बैठे करें LPG Gas e KYC

आपने बिल्कुल सही पढा है। आप नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से अपने फ़ोन से ही घर बैठे LPG Gas E Kyc कर सकते हैं। फिर चाहे HP Gas e KYC करनी हो, Bharat Gas E KYC करनी हो या Indane Gas E KYC करनी हो।

एलपीजी ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें (LPG Gas E-KYC Online Process)

भारत में सब्सिडी वाले गैस कनेक्शन व अन्य गैस कनेक्शन तीन कंपनियों द्वारा दिया जाता है। सभी कंपनियां LPG Gas E-KYC हेतु अपने ग्राहकों को LPG Gas Connection E KYC हेतु मैसेज भी भेज रही है। यहाँ नीचे तीनों कंपनियों में LPG Gas E-Kyc Online Process स्टेप्स के साथ बताई गई है।

Bharat Gas E-KYC Process Online

आइये जानते हैं भारत गैस ई केवाईसी कैसे करें? Bharat Gas KYC Update Online की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mylpg.in/ या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट EBharatGas https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जाएं।
  • यदि आप Official LPG Gas Portal पर गए हैं तो यहाँ आपको गैस सिलेंडर की आकृतियां दिखेंगी जिन पर कंपनियों के नाम लिखे होंगें।
  • यहाँ Bharat Gas वाले ऑप्शन (सिलेंडर) पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ दो ऑप्शन होंगे पहला – Sign in और दूसरा New User. यदि आपके पास पहले से ही अकाउंट बना हुआ है तो Sign in पर क्लिक करें और यदि नहीं बना हुआ है तो Sign Up पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाये?
  • Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें Consumer Number व Mobile Number डालकर Continue पर क्लिक कर दें। (Consumer Number आपकी Bharat Gas की डायरी पर मिलेंगे)
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहाँ Click Here To Generate OTP का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर Continue पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद Login ID व पासवर्ड क्रिएट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है व आपने लॉगिन आईडी व पासवर्ड बना लिए हैं। इसके बाद अब लॉगिन ID व पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपकी डिटेल्स आ जायेगी। यहाँ थोड़ा नीचे स्क्रोल करें और Submit KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Bharat Gas KYC का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और लास्ट में मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डाल दें और Submit कर दें।

इस प्रकार से आपकी भारत गैस एलपीजी ई केवाईसी कंपलीट हो जाएगी। इसके अलावा Hello BPCL App के द्वारा भी Bharat Gas E KYC की जा सकती है। यहाँ ऊपर भारत गैस ई केवाईसी कैसे करें कि सारी प्रक्रिया स्टेप्स के साथ समझा दी गई है।

एचपी गैस ई केवाईसी कैसे करें – HP Gas E-KYC Process Online

एचपी गैस ई – केवाईसी के लिए प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले HP Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या फिर https://www.mylpg.in/ पर जाकर HP Gas वाले सिलेंडर के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब यदि आपका पहले से HP Gas में अकाउंट नहीं हैं तो New User पर क्लिक करें और अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर Signup करें।
  • रेजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपने जो ID व Password बनाया है उससे वापस HP Gas Official Portal पर जाकर लॉगिन करें।
  • यहाँ पर आपको आपके Consumer Number, LPG ID, Name, Adhar Number व अन्य सेवाएं दिखाई देंगी।
  • यहाँ पर आपको अब “Aadhar Authentication” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Aadhar Number Check करने है और अब Captcha Code डालकर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • OTP डाल देने के बाद Authenticate पर क्लिक करें।
  • अब आपकी HP Gas E KYC Complete हो चुकी है।

इस प्रकार से आप सभी HP Gas e KYC Online कर सकते हैं।

आपके अलावा यदि किसी को भी e KYC करने में समस्या आ रही है तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। यहाँ हम साथ में वीडियो भी डाल रहे हैं ताकि आप वीडियो में देखकर LPG Gas ekyc Online कर सकें।

इंडेन गैस में ई केवाईसी कैसे करें (Indane Gas E KYC Process Online)

Step 1. इंडेन गैस ई केवाईसी करने के लिए आपको सबसे पहले दो App डाउनलोड करने होंगे जिनके नाम निम्न है –

  • I. Aadhar FaceID App: इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और चालू करके छोड़ दें।
  • II. Indane Oil App: इसे भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और ओपन करें।

Step 2. इंडेन एप्प में अकाउंट बनाएं

  • Indane App को ओपन करें और Sign Up पर क्लिक करें और डिटेल्स डालकर अपना अकाउंट बनाएं।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें।
  • अब पासवर्ड बनाएं।

Step 3. eKYC करें

  • आपने जो ID व पासवर्ड बनाये थे उनसे एप्प में लॉगिन करें और साइड में दिख रही तीन लाइन्स पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ LPG का ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Domestic Connection पर क्लिक करें।
  • अब Aadhar KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Aadhar KYC पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको बॉक्स में क्लिक करके राइट निशान टिक करना है।
  • इसके बाद नीचे Face Scan पर क्लिक करके आपका फ़ोटो देना है।
  • इसके लिए आपको Aadhar FacID एप्प डाउनलोड करना होगा जैसा कि हमने पहले ही बताया है।
  • इसके बाद आपके सामने आपको सारी डिटेल्स आ जायेगी। यहाँ पर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप देखेंगे कि आपकी E KYC हो गयी है। एक बार फिर से साइड में तीन लाइन पर क्लिक करके प्रोफाइल में जाकर KYC के आगे हरे रंग का निशान देख लें।
  • यदि हरे रंग का राइट का चिन्ह आ रहा है तो आपकी Indane Gas E KYC हो गयी है।

Indane Gas E KYC Video

Jankaripur

LPG Gas E KYC Required Documents

एलपीजी गैस ई केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर
  • Comsumer Number (डायरी में होंगे)

एलपीजी गैस ई केवाईसी ऑफलाइन कैसे करें

यदि आप LPG Gas E KYC Online नहीं कर पा रहे हैं और ऑफलाइन एलपीजी गैस केवाइसी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले जरूरी दस्तावेज जैसे गैस डायरी, आधार कार्ड लेकर अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर (गैस एजेंसी) के पास जाएं।
  • वहाँ आपसे मांगे गए डाक्यूमेंट्स देंगे।
  • वहां के कर्मचारी आपकी LPG Gas eKYC Online कर देंगे।

इस प्रकार से आप सभी गैस एजेंसी में जाकर भी Offline LPG Gas E KYC करवा सकते हैं।

LPG Gas E KYC Important Links

एचपी गैस कनेक्शन ई केवाईसी करने के लिए यहाँ क्लिक करें
इंडियन गैस कनेक्शन ई केवाईसी करने के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत गैस कनेक्शन ई केवाईसी करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Read More- Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024: लड़कियों को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेंगे 2 लाख रुपए

LPG Gas E KYC – निष्कर्ष

यहाँ हमने आपको LPG Gas E KYC करने के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है साथ ही आवश्यक दस्तावेज व HP Gas eKYC, Bharat Gas eKYC व Indane Gas eKYC की प्रक्रिया को स्टेप्स में बताया है। हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। कृपया इसे अपने दोस्तों व परिवार को जरूर शेयर करें।

LPG Gas E KYC – FAQ’s

LPG Gas E KYC के लिए अंतिम तिथि क्या है?

एलपीजी गैस ई केवाईसी करवाने के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है।

LPG Gas E KYC Online कैसे करें।

एलपीजी गैस ई केवाईसी ऑनलाइन करने की सारी प्रक्रिया ऊपर समझा दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment