PM Surya Ghar Yojana CSC Login Registration, Commision: पीएम सूर्य घर एप्प से CSC लॉगिन ऐसे करें

प्रधानमंत्री द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा 13 फरवरी 2024 को की गई थी। PM Surya Ghar Yojana के तहत देश में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाएंगे व 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए CSC VLE वाले ग्राहकों का सर्वे कर उनका CSC द्वारा PM Surya Ghar Yojana में Registration भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास CSC VLE है तो आप अपने ग्राहकों के लिए PM Surya Ghar Yojana Through CSC के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उन्हें इस योजना का लाभ दिला सकते हैं जिसके लिए आपको कमीशन मिलेगा। आपके पास आये ग्राहकों का सर्वे करने के लिए आपको PM Surya Ghar Yojana CSC Login करना होगा। CSC द्वारा आप किस प्रकार अपने उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ दिला सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

PM Surya Ghar Yojana CSC Login

PM Surya Ghar Yojana CSC Login कैसे करें

केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना का संचालन शुरू कर दिया है। अब वे अभ्यर्थी जो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक हैं, CSC सेंटर पर जाकर Survey Form भर सकते हैं। ऐसे ही जो CSC वाले हैं वे पीएम सूर्य घर योजना में CSC द्वारा आवेदकों के लिए सर्वे कर कमीशन कमा सकेंगे।

आपके पास CSC VLE ID है तो आप आपके ग्राहकों को CSC PM Ghar Yojana का लाभ दिलवा सकते हैं। सरकार द्वारा इसके लिए एक QRT PM Surya Ghar App लॉन्च किया गया है। आपको यह App डाउनलोड करना होगा जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके बाद आप CSC VLE ID का उपयोग करते हुए इसमें लॉगिन करेंगे व सर्वे करेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी आगे बताई गई है।

PM Surya Ghar Yojana CSC Login Registration Process

आइए अब जानते हैं कि आप CSC के जरिये उन लोगों का Survey कैसे करेंगे जो पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं। CSC के जरिये आप ऐसे ग्राहकों का PM Surya Ghar Yojana में Online Registration कर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में QRT PM Surya Ghar Yojana App Download करें।
  • इसके बाद QRT PM Surya Ghar App को ओपन करें और यहाँ पर Lets Start पर क्लिक करें, जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाया गया है
PM Surya Ghar Yojana CSC Login Registration

इसके बाद CSC VLE वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

PM Surya Ghar Yojana CSC Login Registration

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने CSC ID Number, Password व कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है।

PM Surya Ghar Yojana CSC Login Registration
  • इसके बाद आपको कस्टमर का सर्वे फॉर्म भरना है जिसमें अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद बिजली के बिल का फोटो अपलोड करें।
  • उस घर या दुकान की छत का फोटो भी अपलोड करना है जहाँ पर सोलर पैनल लगाना है।
  • सर्वे फॉर्म में आपसे यह भी पूछा जाएगा कि ग्राहक के पास घर की छत पर या घर में कहीं भी सोलर पैनल लगवाने की जगह है कि नहीं तो आपको Yes करना है, No करेंगे तो सोलर पैनल नहीं लगाया जाएगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • एक और बात का विशेष ध्यान रखें कि Survey Form तभी भरना है जब कस्टमर इसके लिए तैयार हो, और आपको कमीशन भी तभी ही मिलेगा।
  • इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप QRT PM Surya Ghar App को आप एक से अधिक मोबाइल पर भी चला सकते हैं।
  • QRT Surya Ghar App में Login करने के लिए QRT ID में आपका CSC ID Number व पासवर्ड में आपके मोबाइल नंबर डालें।

यहाँ पर इस लेख में हमने QRT Surya Ghar App में CSC के Through Login कैसे करें इसकी पुरी प्रक्रिया स्टेप्स के साथ समझा दी है। हमें उम्मीद है कि आपको PM Surya Ghar CSC Login में समस्या नहीं आयेगी ना ही सर्वे करने में आएगी। आती है तो आप हमें कमेंट करके बताएं।

पीएम सूर्य घर योजना में QRT App से सर्वे करने से कितना कमीशन मिलेगा

यदि आप C.S.C. धारक है और आपके ग्राहकों का सर्वे कर करते हैं तो प्रति उपभोक्ता आपको ₹24 रुपए का कमीशन मिलता है। इस प्रकार आप इस योजना के माध्यम से ग्राहकों के का काम करने के साथ आमदनी भी कर सकते हैं। PM Suryaghar.gov.in CSC Login के लिए ऑफिसियल वेबसाइट भी है जिसका लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है।

ध्यान रखने योग्य बातें –

  • CSE VLE संचालक केवल तभी फॉर्म भरें जब कस्टमर सोलर पैनल लगवाने के लिए इच्छुक हों, अन्यथा नहीं भरें।
  • जिनके पास पक्का मकान है यानी छत क्रंकीट की है उन्हीं का सर्वे करें, कच्चे मकान पर सोलर पैनल नहीं लगाए जाएंगे।
  • सोलर पैनल लग जाने के बाद 40% (Max) सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी (KW पर निर्भर है)
  • CSC द्वारा QRT PM Surya Ghar App से Rural व Urban दोनों का Survey किया जा सकता है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana CSC Login

QRT PM Surya Ghar Yojana AppClick Here
PM Surya Ghar Yojana Official Websitepmsuryaghar.gov.in
Telegram ChannelClick Here
Whatsapp ChannelClick Here

Summary

उपरोक्त लेख में हमने आपको PM Surya Ghar Yojana CSC LoginREGISTRATION से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है। यदि आप CSC VLE से काम करते हैं तो पीएम सूर्य घर योजना CSC के तहत आपके पास पैसे कमाने व अपने ग्राहकों के घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने का अवसर है।

PM Surya Ghar Yojana 2024 के तहत जो भी व्यक्ति सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहते हैं उनके लिए आप CSC के माध्यम से उनका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। CSC PM Surya Ghar Yojana Login व Registration की पूरी जानकारी इस लेख में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बता दी गई है।

FAQ’s: Surya Ghar Yojana CSC Login

PM Surya Ghar Yojana CSC Login कैसे करें?

पीएम सूर्य घर योजना csc login करने के लिए पूरी प्रक्रिया की जानकारी ऊपर आर्टिकल में दे दी गई है।

PM Surya Ghar CSC Login के लिए App कौनसा है?

पीएम सूर्य घर योजना में CSC द्वारा लॉगिन करने के लिए आपकप QRT PM Surya Ghar App Download करना होगा।

QRT PM Surya Ghar App Download कैसे करें?

QRT PM Surya Ghar App Download करने के लिए आप प्ले स्टोर पर QRT PM Surya Ghar App सर्च कर लें या इसका लिंक ऊपर आर्टिकल में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment