Rajasthan Hostel Superintendent Salary: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने राजस्थान छात्रावास अधीक्षक के 335 पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। तो इस भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करने के इच्छुक हैं उनके दिमाग में यह प्रश्न जरूर आएगा कि Hostel Superintendent Salary in Rajasthan कितनी है? या होस्टल सुपरिंटेंडेंट को कितनी सैलरी मिलती है?
इसलिए इस लेख में हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे और Hostel Superintendent Salary in Rajasthan Per Month की पूरी जानकारी देंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन 17 मार्च तक चलेंगे जिसकी पूरी जानकारी यहाँ क्लिक कर देखें।
Hostel Superintendent Salary In Rajasthan
राजस्थान में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 के पद पर अभ्यर्थी को सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित ग्रेड पे मैट्रिक्स लेवल – 5 के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी।
वहीं जब तक अभ्यर्थी का परिवीक्षा काल रहेगा तब तक के लिए मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार दिया जाएगा।
Rajasthan Hostel Superintendent Salary के लिए अन्य शर्तें
- सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त परिवीक्षाधीन प्रशिक्षुओं को परिवीक्षा अवधि के दौरान सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दरों पर मासिक निश्चित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।
- सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त सभी व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिये की जायेगी। इस अवधि के दौरान पद की वेतन श्रृंखला न देकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नियत पारिश्रमिक (Fixed Remuneration) देय होगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नही होगें।
- परिवीक्षा अवधि में अन्य सुविधाएं एवं अवकाश आदि राजस्थान सेवा नियमों में निहित संशोधित प्रावधानों के अनुसार देय होगा।
- सुपरिंटेंडेंट ग्रेड 2 अभ्यर्थी का परिवीक्षा काल समाप्त हो जाने के बाद ही वेतन श्रृखंला का न्यूनतम वेतन व अन्य भत्ते नियमानुसार देय होगें व अभ्यर्थी स्थाईकरण का पात्र होगा।
Hostel Superintendent Salary In Rajasthan Per Month
जैसा कि ऊपर बताया इस भर्ती के लिए सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल – 5 की दी जाएगी। 7वें वेतन आयोग के लेवल – 5 के अनुसार Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2 Salary Per Month की शुरुआत 20800 से लेकर 65900 रुपए तक दी जाती है।
मतलब की छात्रावास अधीक्षक को 20800 रुपए प्रति माह से 65900 रुपए प्रति माह तक दिए जाते हैं। ये सैलरी अनुभव व समय के अनुसार बढ़ती रहती है और अधिकतम 65900 रुपए तक ही होती है।
Hostel Superintendent Salary In Rajasthan PDF
यदि आप इस भर्ती की सैलरी जानने के लिए सातवें वेतन आयोग द्वारा जारी लेवल – 5 की पीडीएफ देखना चाहते हैं तो उसके लिए आप इसे सर्च कर सकते हैं यह आपको सबसे ऊपर मिल जाएगी।
Hostel Superintendent Selection Process
छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद पास हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों का चयन होगा।
छात्रावास अधीक्षक का क्या काम होता है?
- छात्रावास अधीक्षक छात्रावास की गतिविधियों व कार्य में वार्डन की सहायता करता है।
- छात्रावास के कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारी छात्रावास अधीक्षक की होती है।
- छात्रावास को मेंटेन करना।
- छात्रावास में सभी कार्यों का ब्यौरा तैयार करना।
- छात्रों की फ़ाइल तैयार कर वार्डन को रिपोर्ट करना आदि कार्य छात्रावास अधीक्षक के होते हैं।
निष्कर्ष – Hostel Superintendent Salary
राजस्थान छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाह रहे युवकों के लिए इस लेख में हमने Hostel Superintendent Grade 2 Salary in Rajasthan की जानकारी दी हैं राजस्थान सुपरिंटेंडेंट ग्रेड 2 के पद पर नौकरी पाने से पूर्व उम्मीदवारों को सैलरी की भी जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए यहाँ पर Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2 Salary के बारे में बताया गया है।