Pashu Paricharak Salary in Rajasthan: राजस्थान में पशु परिचारक को मिलती है इतनी सैलरी

हाल ही में पशु परिचारक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए कई अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि राजस्थान पशु परिचारक की सैलरी कितनी होती है? या पशु परिचर का वेतन कितना होता है?

अक्सर हम किसी भी भर्ती में फॉर्म डालें, एक बार उसकी सैलरी जरूर देखते हैं और हमें पता भी होना चाहिए कि हम जिस पद पर आवेदन कर रहे हैं उस पर सैलरी कितनी मिलेगी। इसलिए हम इस लेख में आपको राजस्थान पशु परिचारक सैलरी (Pashu Paricharak Salary in Rajasthan) की जानकारी देंगे। यहाँ बताएंगे कि सरकार द्वारा Rajasthan Animal Attendant Salary कितनी दी जाती है।

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan

आमतौर पर राजस्थान में Pashu Paricharak Salary सातवें वेतन आयोग के अनुसार दी जाती है। जिसमें राजस्थान पशु परिचारक सैलरी के साथ ही कई अल्लोवेंस भी होते हैं। जैसे कि मंहगाई भत्ता, स्वास्थ्य भत्ता, आवासीय भत्ता, यातायात भत्ता औऱ अन्य स्वीकार्य भत्तों आदि का लाभ पशु परिचारक को दिया जाता है।

Rajasthan Pashu Paricharak Salary

राजस्थान में पशु परिचारक के पद पर काम करने वाले वालों को 7वें वेतन आयोग व पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार वेतन दिया जाता है जो कि 18,000 रुपए से शुरू होता है। पशु परिचारक की सैलरी ₹18000 से ₹56900 रुपए तक होती है।

राजस्थान पशु परिचारक की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका काम किसी बड़े शहर में हैं या फिर छोटे शहर में। बड़े शहर में पशु परिचारकों को अधिक सैलरी मिलती है। वहीं जो अनुभवी होते हैं उन्हें भी सैलरी अधिक मिलती है। लेकिन अधिकतम पशु परिचारक सैलरी ₹ 56,900 रुपए तक होती है।

Rajasthan Pashu Paricharak Salary Per Month

जैसा कि ऊपर बताया कि राजस्थान में पशु परिचर की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रदान की जाती जो कि ₹18,000 से शुरू होकर ₹56,900 प्रति माह तक चल जाती है।

  • जब पशु परिचर के पद पर अभ्यर्थी नया लगता है तो उसे शुरुआत में ₹18,000 से ₹25,000 प्रति माह तक सैलरी मिलती है। लेकिन अनुभव के साथ, सैलरी बढ़ती जाती है।
  • कोई अनुभवी पशु परिचर है तो उसे न्यूनतम ₹30,000 से अधिकतम ₹40,000 प्रति माह तक की सैलरी मिलती है जो कि आगे भी बढ़ती है।
  • वहीं जो वरिष्ठ पशु परिचर होते हैं उन्हें कम से कम ₹40,000 व अधिकतम ₹56,900 प्रति माह तक की सैलरी मिलती है

Rajasthan Pashu Paricharak Salary के साथ मिलने वाले अन्य भत्ता लाभ

पशु परिचारक के पद पर अभ्यर्थी को राजस्थान पशु परिचारक सैलरी के साथ कुछ भत्तों का लाभ दिया जाता है जो कि निम्न है –

  • मंहगाई भत्ता,
  • स्वास्थ्य भत्ता,
  • आवासीय भत्ता,
  • यातायात भत्ता,
  • अन्य स्वीकार्य भत्ता

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए परिवीक्षा काल 2 साल का होता है। इस परिवीक्षा काल में सरकार के आदेशानुसार नियत मासिक वेतन दिया जाता है। जब तक परिवीक्षा काल रहता है उपरोक्त भत्तों का लाभ नहीं मिलता है। जब परिवीक्षा काल समाप्त हो जाएगा तब फिर पशु परिचारक को अन्य भत्ता सुविधाओं का लाभ दिया जाने लगेगा।

पशु परिचारक का कार्य क्या होता है?

  • पशुओं की समस्त देखरेख करना।
  • पशुओं को समय पर खाना खिलाना, पानी पिलाना व उनकी साफ – सफाई करना।
  • पशुओं की स्वास्थ्य संबंधित देखभाल करना व समय – समय पर जांच करवाना।
  • पशुओं को चोट ना लगो हो इसकी निगरानी करना।
  • पशु परिचारक का काम उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो पशुओं की देखभाल करना पसंद करते हैं।

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan – Important Links

Rajasthan Pashu Parichar Vacancy 2024Click Here
Join TelegramClick Here
Whatsapp channelClick Here

Conclusion

इस लेख में हमने आपको हाल ही में जारी पशु परिचारक भर्ती 2024 के लिए Pashu Paricharak Salary in Rajasthan की जानकारी दी है। यहाँ पर पशु परिचारक सैलरी के साथ ही पशु परिचर का कार्य क्या होता है उसे इस पद पर रहकर किस प्रकार के कार्य करने होते हैं उसकी भी जानकारी दी गई है।

FAQ’s – Pashu Paricharak Salary in Rajasthan

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan per Month कितनी होती है?

राजस्थान में पशु परिचारक की सैलरी ग्रेड पे मैट्रिक्स लेवल -1 के अनुसार होती है जो कि 18000 से लेकर 56900 रुपए तक होती है।

पशु परिचर भर्ती में अभ्यर्थी क्या कार्य करता है?

इस भर्ती में पशु परिचारक के पद पर लगा अभ्यर्थी पशुओं की देखभाल, स्वास्थ्य आदि का ध्यान रखता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment