Rajasthan Upcoming Vacancy 2024: नए साल पर होगी इन विभागों में ये बड़ी भर्तीयाँ, Rajasthan New Vacancy 2024 List

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024, इस लेख में हम बात करेंगे राजस्थान में आने वाली सभी नई भर्तीयों की। जानेंगे कि 2024 में कौन – कौन सी भर्तीयां आएगी। 2024 में पहले रोकी गई सभी भर्तीयों को भी आयोजित करवाया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान में नए जिले भी बनाये गए थे जहाँ नए पदों पर कर्मचारियों की आवश्यकता है। इसलिए Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 in Hindi में कई बड़ी व छोटी सभी भर्तीयों का होना तय है।

वहीं Rajasthan New Vacancy 2024 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेशी के दौरान 1,00,000 पदों पर भर्तीयां आयोजित करवाने की भी घोषणा की थी जिन्हें इस साल 2024 में आयोजित करवाया जाएगा। राजस्थान नई भर्ती 2024 में विभिन्न विभागों में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (Reet Vacancy 2024), फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती, सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती, LDC नई भर्ती व अन्य सभी भर्तीयां जिनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 की इन सभी भर्तीयों की पूरी जानकारी आपको नीचे मिलेगी।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 Table Overview

Vacancies in DepartmentsRPSC, RSMSSB, High Court Rajasthan
StateRajasthan
Article CategoryUpcoming Government Jobs
Article NameRajasthan New Vacancy 2024
Total Posts1 Lakh +
Notification Release DatesVarious Posts in 2024
Apply TypeOnline
Home PageClick Here

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 Notification

2024 में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकार से काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में नए साल पर कई विभागों में विभिन्न खाली पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्तियाँ जारी की जाएगी। इनमें से कई 2024 Mein Aane Wali Vacancy की घोषणा चुनावी समय में आचार संहिता के कारण रोकी गई थी जिन्हें भी 2024 में आयोजित करवाया जाएगा।

जल्दी ही 10th पास, 12th पास व डिग्री या डिप्लोमा करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी होंगे। सभी अभ्यर्थी सारी संभावित आगामी राजस्थान नई भर्ती 2024 की लिस्ट नीचे देख सकते हैं। जैसे ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होता है इसी पेज के माध्यम से जाकर आप उनमें आवेदन भी कर सकेंगे।

इसलिए समय – समय पर Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 के इस पेज पर आते रहें। हम यहाँ सभी आगामी भर्तीयों की जानकारी अपडेट करते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हैं वहां भी नोटिफिकेशन जारी होते ही अपडेट किया जाएगा।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 Form Date

नई भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का ध्यान रखना जरूरी है व साथ ही समय पर भर्ती का अपडेट पाना भी जरूरी है। लास्ट डेट के बाद विभाग पोर्टल्स को बन्द कर देते हैं जिसके बाद आवेदन नहीं लिए जाते।

Rajasthan New Vacancy 2024 में कई विभागों में होने वाली विभिन्न पदों पर भर्ती में आवेदन की तारीख, Rajasthan upcoming vacancy 2024 Last Date, भर्ती प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन फीस, एडमिट कार्ड कब आएगा, रिजल्ट कब तक आएगा आदि की जानकारी नीचे Vacancy के साथ देख सकते हैं।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 List

अभी तक रीट 2024, 2nd ग्रेड, 1st ग्रेड, स्कूल स्तर, कॉलेज स्तर आदि 2024 Me Aane Wali Vacancy की लिस्ट नीचे बताई गई है। 2024 में राजस्थान में आने वाली नई भर्तीयों की लिस्ट यहाँ दी गई है। इनमें से कई भर्तीयों की वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है और कुछ की अभ्यर्थना बोर्ड व आयोग को भेजी जा चुकी है।

RPSC ने कुछ भर्तीयों को लेकर हाल ही में Notice जारी किया है। इस नोटिस में भर्तीयों की लिस्ट दी है जिन्हें RPSC आयोजित करने वाला हैं इस नोटिस को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।

नीचे हमने एक लिस्ट बनाई है जिसमें उन भर्तीयों के नाम शामिल किए गए है जिन्हें 2024 में आयोजित किया जाएगा।

  • Rajasthan Techer Recruitment 2024
  • 1st Grade Teacher Vacancy 2024
  • Second Grade Teacher Vacancy 2024
  • Third Grade Teacher Vacancy 2024 (New REET Vacancy 2024)
  • Rajasthan Patwari Vacancy 2024
  • College Lecturer Vacancy 2024
  • Rajasthan LDC Vacancy 2024
  • Rajasthan SI Recruitment 2024
  • Rajasthan RAS Vacancy 2024
  • Rajasthan New Librarian Vacancy 2024
  • Roadways Conductor Vacancy 2024
  • Roadways Driver Vacancy 2024
  • JEN Vacancy 2024
  • AEN Vacancy 2024
  • Panchayati Raj JEN Vacancy 2024
  • Deputy Junior Vacancy 2024
  • Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2024
  • Panchayati Raj Vacancy 2024
  • Narega Vacancy 2024
  • Female Supervisor Vacancy 2024
  • Junior Instruction Vacancy 2024
  • SI (Sub Inspector) Vacancy 2024
  • RISF Vacancy 2024
  • Rajasthan Forest Guard Vacancy 2024
  • Forester Vacancy 2024
  • Women ASI Vacancy 2024
  • Superwisor Empowerment Women Vacancy 2024
  • Platoon Commander Vacancy 2024
  • Agriculture Supervisor Vacancy 2024
  • Rajasthan upcoming vacancy 2024 12th pass
  • Hostel Warden Vacancy 2024
  • Naib Tehsildar Vacancy 2024
  • Anganwadi Vacancy 2024
  • Electrician Vacancy 2024
  • Rajasthan Upcoming Vacancy 2024

Rajasthan Upcoming 1st Grade Teacher Vacancy 2024

Education Qualification: राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन, B.Ed और सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

  • Age Limit: 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच
  • Total Posts: 4780+
  • Selection Process: Writing Exam, Interview, Document Verification
  • Notification: Coming Soon
  • Form Date: Soon
  • Last Date: Soon

REET New Vacancy 2024 (Third Grade Teacher Vacancy)

RPSC द्वारा आचार संहिता के बाद राजस्थान नई रीट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 2024 में जारी किया जाएगा। इस बार रीट में एक नया नियम लागू किया गया है जिसके अनुसार Level -I का एग्जाम वे ही अभ्यर्थी दे सकते हैं जिन्होंने 12th Pass की हो व BSTC/D.El.Ed की डिग्री हो। इसी तरह Level 2 का एग्जाम केवल ग्रेजुएशन व B.Ed वाले अभ्यर्थी दे सकते हैं।

  • New Reet Vacancy 2024
  • Age Limit: 21-40 Years
  • Selection Process: Writing Exam, Document Verification
  • Apply Date: Soon…
  • Last Date: Soon…

Rajasthan Upcoming 2nd Grade Vacancy 2024

Qualification: राजस्थान सेकंड ग्रेड भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी ने ग्रेजुएशन के साथ B.Ed की होना चाहिए। इसके साथ देवनागरी लिपि हिंदी की जानकारी होना चाहिए तथा साथ-साथ राजस्थान की बोलियों व राजस्थान की कला व संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए।

  • Age Limit: 21 से 40 वर्ष
  • Total Posts: 4000+
  • Selection Process: Writing Exam, Interview & Documents Verification
  • 2nd Grade Teacher Apply Online Notification: Coming Soon
  • Form Date: Soon
  • Last Date: Soon

Rajasthan Upcoming 1st Grade Vacancy 2024

Qualification: फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के लुए आवेदन हेतु अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन हो व B.Ed के अलावा सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री यानी कि M.A/M.Sc/M.Com होना चाहिए।

  • Age Limit: उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष
  • Total Posts: 4780+
  • Selection Process: लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन
  • 1st Grade Teacher Apply Online: Coming Soon
  • Form Start Date: Soon
  • Last Date: Soon

High Court LDC New Vacancy 2024

Qualification: High Court LDC Bharti हेतु अभ्यर्थी ने ग्रैजुएशन पूरा किया हो व साथ ही कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी व टाइपिंग आना चाहिए चाहिए।

  • Age Limit: 18 वर्ष से 40 वर्ष
  • पद संख्या: 7000+
  • Selection Process: लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
  • High Court LDC Notification: Coming Soon
  • High Court LDC Apply Link: Soon
  • Form Start Date: Soon
  • Last Date: Soon

RSMSSB LDC Recruitment 2024

Qualification: इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री होना चाहिए साथ ही कम्प्यूटर से रिलेटेड कोई डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

  • Age Limit: 18 वर्ष से 35 वर्ष तक
  • Total Posts: 4500+
  • Selection Process: Writing Exam, Skill Test
  • Rajasthan LDC 2024 Apply Online: Coming Soon
  • Form Date: Soon
  • Last Date: Soon

Rajasthan Upcoming Patwari Bharti 2024

Qualification: नई पटवारी भर्ती 2024 हेतु अभ्यर्थी ग्रैजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही उसके पास कम्प्यूटर से रिलेटेड कोई डिप्लोमा होना चाहिए।

  • Age Limit: 20 वर्ष से 35 वर्ष
  • Total Posts: 2000
  • Selection Process: लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट
  • Rajasthan Patwari Vacancy Apply Online: Link Soon
  • Form Date: Soon
  • Last Date: Soon

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024

Qualification: राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2024 अगले साल में करवाई जाने की पूरी संभावना है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

  • Age Limit: उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष
  • पद संख्या: 890 सम्भावित
  • Forest Guard 2024 Apply Online: Soon
  • Form Date: Soon
  • Last Date: Soon

Forest Guard Selection Process

  • Writing Exam
  • शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण (PST and PET)
  • Interview
  • Medical Test
  • Documents Verification

Rajasthan Forester Upcoming Vacancy 2024

Qualification: इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी को हिंदी लिखित, देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए। व साथ ही राजस्थान कला एवं संस्कृति की भी जानकारी होना चाहिए।

  • Age Limit: ₹18 वर्ष से 40 वर्ष तक
  • Rajasthan Forester 2024 Apply Online: Coming Soon
  • Form Date: Update Soon
  • Last Date: Update Soon
  • Posts: 470+

Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Interview
  • Medical Test
  • Documents Verification

Rajasthan Mahila ASI Vacancy 2024

Qualification: 2024 में महिला एएसआई भर्ती 2024 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी है। इस भर्ती में आवेदन करने हेतु महिला स्नातक (B.A/B.Sc/B.Com) पास होना चाहिए।

  • Age Limit: 21 वर्ष से 28 वर्ष
  • Posts: 1000+
  • Women ASI Apply Online: Soon
  • Apply Last Date: Soon
  • Apply Last Date: Soon

Mahila ASI Selection Process

  • Written Exam,
  • शारीरिक माप परीक्षण (PMT),
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET),
  • Interview,
  • Document Verification

Rajasthan Naib Tehsildar Vacancy 2024

Qualification: नायब तहसीलदार भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से B.A/B.Sc/B.Com पास होना चाहिए।

  • Age Limit: 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच
  • Posts: 444
  • Naib Tehsildar Apply Online: Coming Soon
  • Form Apply Start Date: Soon
  • Apply Last Date: Soon

Naib Tehsildar Selection Process

  • Written Exam
  • Interview
  • Documents Verification

Rajasthan JEN Vacancy 2024

Qualification: आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से संबंधित स्ट्रीम में BE/B.Tech डिग्री या डिप्लोमा हो अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त की हो।
इसके अलावा अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिन्दी का ज्ञान हो येन साथ ही राजस्थानी कला एवं संस्कृति का ज्ञान भी हो।

  • Age Limit: 21 वर्ष से 40 वर्ष
  • Total Posts: 198+

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 12th Pass

2024 में 12वीं पास अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के लिये निराश नहीं किया जाएगा। 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भी भर्तीयां हैं जिनकी जानकारी आप ऊपर Education Qualification में देख सकते हैं। 2024 me aane wali Vacancy 12th pass की जानकारी ऊपर स्पष्ट रूप से बताई गई है।

Upcoming Vacancy in Rajasthan 2024

Upcoming Vacancy in Rajasthan 2024: हम सभी जानते हैं अभ्यर्थी 2024 में नई भर्तीयों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद अभ्यर्थी अब नई सरकार से उम्मीद लगाकर देख रहे हैं कि उनके हित में कोई एक्शन जरूर लिया जाएगा।

राजस्थान में नए साल 2024 में जो भी संभावित भर्तीयां होंगी उनकी जानकारी हमने इस लेख में बताने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आपको Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 का यह लेख अवश्य पसन्द आया होगा।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 Apply Online

राजस्थान आगामी नई भर्तीयों में आवेदन कैसे करना है इसके लिए नीचे स्टेप्स बताये गये हैं। आइये देखते हैं किस तरह Rajasthan New Vacancy 2024 में आवेदन करना है –

  • सबसे पहले आपको Apply Online के लिंक पर क्लिक करना है या फिर संबंधित भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर Recruitment Option मिलेगा इसमें जाएं।
  • इसके बाद यहाँ भर्ती के सामने Apply Now पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही से भरें।
  • फॉर्म भर जाने के बाद इसके साथ मांगे गए जरूरी डॉक्युमेंट्स, पासपोर्ट साईज फोटो व आपके हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अगर आवेदन शुल्क मांगा गया है तो केटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद अंत में सबमिट पर क्लिक करें व साथ ही भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 Apply Online Links

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 DateUpcoming in 2024
REET Official WebsiteClick Here
RPSC Official WebsiteClick Here
RSMSSB Official SiteClick Here
Join WhatsappJoin Here
Join TelegramJoin Here

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024: FAQ’s

राजस्थान में कौनसी नई भर्तीयां आने वाली है?

इस लेख में ऊपर Rajasthan Upcoming Vacancy 2024 List में सारी भर्तीयों के नाम बताएं हैं जो साल 2024 में आ सकती है।

राजस्थान में नई भर्तीयां कितने पदों पर निकाली जाएगी?

राज्य सरकार की बजट घोषणा के दौरान Rajasthan Upcoming Vacancy 2023-24 के लिए लगभग 50 हजार से 1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इसमें लगभग 50% पदों पर शिक्षक भर्तीयां ही होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment