RPSC 1st Grade Vacancy 2024: Notification, Form Date, आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती कब होगी जारी देखें यहाँ

RPSC 1st Grade Vacancy 2024, आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती कब होगी जारी, देखें यहाँ: RPSC यानी कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बहुत जल्द ही RPSC 1st Grade Vacancy 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसमें लगभग 7000 संभावित पदों के लिए RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने में जारी होने की संभावना है।

जो अभ्यर्थी आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं और टीचर बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इस लेख के अंत में बताई गई है। RPSC School Lecturer Vacancy 2024 के लिये जो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Overview

Organizer NameRPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Post CategoryRPSC 1st Grade Teacher
Post NameRPSC 1st Grade Vacancy 2024
RPSC First Grade Form Start DateUpdate Soon
RPSC First Grade Vacancy Last DateUpdate Soon
Posts NumbersUpdate Soon
StateRajasthan
Apply ModeOnline
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in
RPSC 1st Grade New Vacancy 2024

जो अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि RPSC 1st Grade Vacancy Kab Aayegi उनको बता दें कि इस भर्ती का आयोजन 2024 में 7000 पदों के लिये किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी Upcoming 1st Grade Vacancy in Rajasthan 2023 के लिये अपनी तैयारी जारी रखें।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Notification

बीएड धारक अभ्यर्थी आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं व तैयारी में जुटे हुए हैं। राजस्थान में RPSC 1st Grade Vacancy 2024 के लिये लगभग 7 हजार रिक्त पदों पर RPSC 1st Grade Vacancy Notification 2024 को जारी किया जाएगा।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Last Date

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 के लिए लास्ट डेट व अन्य सभी संबंधित डेट्स निम्न प्रकार है –

First Grade Vacancy 2024 Notification PDFComing Soon
First Grade Vacancy 2024 Form Start DateComing Soon
First Grade Vacancy 2024 Last DateComing Soon
First Grade Vacancy 2024 Admit CardUpdate Soon
First Grade Vacancy 2024 Exam DateUpdate Soon
First Grade Vacancy 2024 Cut OffUodate Soon
First Grade Vacancy 2024 Result DateUpdate Soon

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 in Hindi

Rpsc 1st Grade Vacancy 2024
RPSC First Grade Teacher Vacancy 2024

स्कूल लेक्चरार भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Online Form भरने के लिए अभ्यर्थियों को RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

जो भी अभ्यर्थी आवेदन करने वाले हैं उनको बता दें कि आवेदन करने से पूर्व RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Notification Download करें व पात्रता सम्बन्धित जानकारी चेक जरूर कर लें।

RPSC First Grade Vacancy 2024 Posts Details

आरपीएससी 1st ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 के लिए पदों की संख्या की जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट की जाएगी। फिलहाल इस भर्ती को सम्भावित 7 हजार पदों के लिए जारी किया जा सकता है।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Apply Online

टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए Upcoming 1st Grade Vacancy में नौकरी पाने का शानदार मौका है। RPSC द्वारा जल्द ही RPSC First Grade Teacher Vacancy 2024 Notification जारी किया जाएगा। RPSC 1st Grade Bharti 2024 के लिए इच्छुक व जो भी पात्र अभ्यर्थी हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.gov.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों की आसानी के लिए RPSC 1st Grade Vacancy 2024 में आवेदन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। 1st Grade Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले सभी अभ्यर्थी RPSC 1st Grade Teacher Eligibility Criteria को जरूर देख लें। यदि आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Online Apply Link के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RPSC 1st Grade Vacancy 2024 में आवेदन करने की सारी प्रक्रिया की जानकारी आगे दी गई है।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Eligibility Criteria

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को rpsc द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को फॉलो करना जरूरी है। RPSC 1st Grade Bharti Qualification, Age Limit, Selection Process, Syllabus PDF की पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई पीडीएफ नोटिफिकेशन व अन्य जानकारी चेक करें।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Education Qualification

जो अभ्यर्थी Rajasthan 1st Grade Bharti 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से Graduation/B.Ed/D.El.Ed या इसके समक्षक कोई कोर्स में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित विषय में Master Degree भी होना चाहिए।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Age Limit

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तो होना चाहिए। 21 वर्ष से कम या 40 वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

  • Minimum Age Limit: 21 Year’s
  • Maximum Age Limit: 40 Year’s

RPSC 1st Grade New Vacancy 2024 Age Relaxation

हालांकि राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2024 में आवेदन के लिए कुछ विशेष अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की गई है। इसमें आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उपरी आयु सीमा में छुट दी गई है।

  • For OBC: 3 Year’s
  • For SC/ST: 5 Year’s

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Application Fees

आरपीएससी 1st ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क भिन्न – भिन्न केटेगरी के अनुसार रखा गया है जो कि इस प्रकार है –

  • General: 350/-
  • OBC/NCL/EWS Rs: 250/-
  • SC/ST: 150/-
  • Mode Of Payment: Online

RPSC Assistant Professor Bharti 2024: 200 पदों के लिए आरपीएससी ने जारी किया नई भर्ती का नोटिफिकेशन

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Required Documents

राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024 में आवेदन हेतु अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

  • Graduation Marksheet
  • B.Ed/D.El.Ed Marksheet
  • Masters Degree Certificate
  • Email ID
  • SSO ID
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo and Signature

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Syllabus

RPSC 1st Grade Bharti 2024 के सिलेबस को जल्द ही यहां अपडेट किया जाएगा साथ ही सिलेबस की पीडीएफ भी उपलब्ध होगी।

  • RPSC 1st Grade Syllabus Pdf

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Selection Process

आरपीएससी प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में सम्पन्न किया जायेगा। इसके लिए लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Interview
  • Documents Verification

RPSC First Grade Teacher Salary

यदि आपका भी यह सवाल है कि राजस्थान में 1st ग्रेड टीचर को कितनी सैलरी मिलती है तो आपको बता दें कि राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती में बने शिक्षकों को प्रत्येक महीने 31,000 रुपये से 44,500 रुपये तक सैलरी दी जाती है।

  • RPSC 1st Grade Teacher Salary In Rajasthan – Rs.31000/- to Rs.44,500/- Monthly

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Apply Online

आरपीएससी 1st ग्रेड टीचर भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करें? इस भर्ती में आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप्स के साथ दी गई हैं जो भी अभ्यर्थी RPSC 1st Grade Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निम्न स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले RPSC की Official Website: rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर “News and Events” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, ‘RPSC School Lecturer 2024 Advertisement’ इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सबसे पहले RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Notification Download करें और पात्रता की जांच जरूर करें।
  • अब इसके बाद ‘RPSC First Grade Recruitment 2024 Apply’ पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी सही भरें।
  • इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • अब आपका पासपोर्ट साईज फोटो और आपके हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसके बाद केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें और साथ ही RPSC 1st Grade Vacancy Application Form का Print Out निकाल लें।

तो इस तरह से आप RPSC School Lecturer Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2024 Apply Link Online

1st Grade Vacancy 2024 Notification PDFUpdate Soon
1st Grade Teacher Vacancy Syllabus PDFClick Here
First Grade Vacancy 2024 Form Start DateComing Soon……
First Grade Vacancy 2024 Apply OnlineClick Here
1st Grade Vacancy 2024 Official WebsiteClick Here – RPSC
Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here

Read Also: RPSC Second Grade Vacancy 2024 Notification Out, Apply Online, इस महीने जारी होगा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन

निष्कर्ष – RPSC 1st Grade

इस लेख में हमने RPSC 1st Grade Vacancy 2024 को लेकर सारी अपडेट की जानकारी दी गई है। RPSC First Grade Teacher Vacancy 2024 के लिए जल्द ही राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके बाद एग्जाम व भर्ती प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जाएगा।

यदि आपको यह जानकारी पसन्द आई तो हमारे द्वारा इस लेख में दी गई जानकारी को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

RPSC 1st Grade Teacher New Vacancy Rajasthan 2024 FAQs

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड की वैकेंसी कब आएगी 2024

RPSC First Grade Teacher New Vacancy 2024 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा।

फर्स्ट ग्रेड टीचर की सैलरी कितनी होती है?

RPSC 1st Grade Teacher Salary की बात करें तो यह 31000 रुपए प्रतिमाह से 41000 रुपए प्रति माह होती है।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Last Date कितनी है?

आरपीएससी 1st ग्रेड टीचर भर्ती 2024 की लास्ट डेट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment